You are here

स्वायत्त संगठनों के माध्याम से कार्यान्वित योजनाएं

1. विश्‍वविद्यालय अनुदान आयोग

विश्‍वविद्यालय अनुदान आयोग उच्‍चतर शिक्षा के स्‍तरों के समन् निर्धारण तथा रखरखाव के लिए विश्‍वविद्यालय अनुदान आयोग अधिनियम, 1956 के तहत स्‍थापित एक सांविधिक संगठन है। विश्‍वविद्यालयों तथा कालेजों को अनुदान प्रदान करने के अलावा यह आयोग उच्‍चतर शिक्षा के विकास के लिए आवश्‍यक उपायों के संबंध में केन्‍द्र तथा राज्‍य सरकारों को सलाह भी देता है।

विश्‍वविद्यालय अनुदान आयोग की योजनाओं के लिए योजनाएंपर क्लिक करें:-

2. भारतीय ऐतिहासिक अनुसंधान परिषद

3. भारतीय उच्‍च अध्‍ययन संस्‍थान (आईआईएएस)

4. भारतीय दर्शन अनुसंधान परिषद (आईसीपीआर)

5. भारतीय विज्ञान दर्शन शास्‍त्र और संस्‍कृति के इतिहास की परियोजना

6. राष्‍ट्रीय ग्रामीण संस्‍थान परिषद (एनसीआरएम)

7. शास्‍त्री भारतीय कनाडा संस्‍थान

8. डॉ. जाकिर हुसैन मेमोरियल कॉलेज ट्रस्‍ट

9. भारतीय विश्‍वविद्यालय संघ