You are here

भाषा विश्‍वविद्यालय

भारत में 6 भाषा विश्‍वविद्यालय हैं जिनमें से तीन समवत विश्‍वविद्यालय और तीन केन्‍द्रीय विश्‍वविद्यालय हैं। समवत विश्‍वविद्यालय संस्‍कृत भाषा के संवर्धन के लिए हैं और तीन केन्‍द्रीय विश्‍वविद्यालयों में से एक-एक अंग्रेजी और विदेशी भाषाओं, हिन्‍दी भाषा और उर्दू भाषा के लिए हैं। विश्‍वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) इन भाषाओं को निधि प्रदान करता है।