You are here

भारत में युनाइटेड स्‍टेट्स शैक्षिक प्रतिष्‍ठान

भारत में युनाइटेड स्‍टे्टस शैक्षिक प्रतिष्‍ठान (यूएसईएफआई) की स्‍थापना भारत और यूएस के नागरिकों के बीच परस्‍पर सहयोग को ‘गहरा’ और ‘विस्‍तृत’ करने के लिए 2 फरवरी, 1950 को भारत और यूएस में केन्द्रित शैक्षिक सांस्‍कृतिक आदान-प्रदान के माध्‍यम से शिक्षा के बारे में आदान-प्रदान संबंधी द्पिवक्षीय करार पर हस्‍ताक्षर किए जाने के पश्‍चात हुई।

जुलाई 4, 2008 को भारत और यूएस ने एक नए फुलब्राइट ऐतिहासिक करार पर हस्‍ताक्षर किए जिसने भारत और यूएस के बीच शैक्षिक आदान-प्रदान को सुदृढ़ किया। यूएसआईईएफ ने अत्‍यधिक सावधानी और कार्यनीति योजना के साथ भविष्‍य के विकास के लिए अग्रताएं निर्धारित की हैं। इसका अधिदेश यह है कि व्‍यवहार्य तरीकों की खोज की जाए जिसमें प्रतिष्‍ठान सयोजनों में रूचि रखने वाले भारतीय और यूएस विश्‍वविद्यालयों दोनों से सेवाओं के लिए अनुरोधों के प्रति प्रतिक्रिया दिखाई जाए।

अधिक ब्‍यौरे के लिए, यहां किलक करें: www.usief.org.in