You are here

यूनेस्‍को अंतर्राष्‍ट्रीय अध्‍येतावृत्ति/पुरस्‍कार

यूनेस्‍को सदस्‍य देशों में क्षमता निर्माण के संवर्धन के लिए अध्‍येतावृत्तियां प्रदान करता है, पुरस्‍कार देता है और उन व्‍यक्तियों और संगठनों के कार्यकलापों की मान्‍यता और प्रशंसा के लिए ईनाम देता है जो यूनेस्‍को के आदर्शों और उद्देश्‍यों के संवर्द्धन के लिए कार्य कर रहे हैं। यूनेस्‍को के साथ इन अध्‍येतावृत्तियां और पुरस्‍कारों के लिए नामांकन भारतीय राष्‍ट्रीय सहकारिता आयोग (आईएनसीसीयू) द्वारा यूनेस्‍को को किए जाते है जब वे संबंधित मंत्रालयों, विभागों, संगठनों और संबंधित संस्‍थान/व्‍यक्ति से सिफारिशें प्राप्‍त करते हैं। इन अध्‍येतावृत्तियों और पुरस्‍कारों के संबंध में विवरण मानव संसाधन विकास मंत्रालय की वेबसाइट में आवेदन/नामांकन के लिए डाला गया है। ये अध्‍येतावृत्तियां यूनेस्‍को वेबसाइट www.unesco.org. पर भी सुलभ हैं। यूनेस्‍को द्वारा दी गई गए कुछेक महत्‍वपूर्ण अध्‍येतावृत्तियां पुरस्‍कार और ईनाम नीचे दिए गए है:

अध्‍येतावृत्तियां:

  • यूनेस्‍को सह-प्रायोजित अध्‍येतावृत्तियां – यूनेस्‍को (आईपीडीसी)/कोरिया गणराज्‍य
  • शांति और जैंडर के अध्ययन में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए मिस्र दोस्ती रिसर्च फैलोशिप
  • यूनेस्को / केजा ओबुची रिसर्च फैलोशिप के कार्यक्रम
  • चीन की महान दीवार सह प्रायोजित फैलोशिप के संचार / यूनेस्को जनवादी गणराज्य के विकास के लिए अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम
  • यूनेस्को जीवन विज्ञान में युवा महिलाओं के लिए सह प्रायोजित फैलोशिप ओरियल
  • लघु अवधि के पद के लिए यूनेस्को फैलोशिप प्रोग्राम प्राथमिकता कार्यक्रम क्षेत्रों के समर्थन में व्यक्तिगत फैलोशिप स्नातक

यूनेस्को पुरस्कार / पुरस्कार

यूनेस्को साक्षरता पुरस्कार

  • (सराहनीय काम कर साक्षरता के लिए) अंतरराष्ट्रीय पढ़ने एसोसिएशन साक्षरता पुरस्कार / यूनेस्को
  • नोमा पुरस्कार कोमेनियस पदक
  • जन एमोस कोमेनियस मेडल
  • विज्ञान, संस्कृति और संचार पर यूनेस्को पुरस्कार
  • विज्ञान को लोकप्रिय बनाने के लिए कलिंगा पुरस्कार
  • वास्तुकला के लिए यूनेस्को पुरस्कार
  • पियरे डे फेयर प्ले ट्राफी Coubertin
  • शांति शिक्षा के लिए यूनेस्को पुरस्कार
  • ग्रामीण संचार के लिए IPD-यूनेस्को पुरस्कार
  • युवा वैज्ञानिकों के लिए जावेद हुसैन पुरस्कार
  • यूनेस्को शिल्प पुरस्कार
  • सहिष्णुता और अहिंसा को बढ़ावा देने के लिए यूनेस्को मदन जीत सिंह पुरस्कार/li>
  • कला को बढ़ावा देने के लिए यूनेस्को पुरस्कार
  • एक प्रकार का आर्किटेक्चर के लिए यूनेस्को पुरस्कार
  • शांति पुरस्कार के लिए यूनेस्को शहरों
  • यूनेस्को डिजिटल कला पुरस्कार (कला के लिए बढ़ावा देने के लिए यूनेस्को पुरस्कार के हिस्से के रूप में)

यूनेस्को पुरस्कार / पुरस्कार - भारत से विजेता - यूनेस्को साक्षरता पुरस्कार

मोहम्‍मद रजा पहल्‍वी

वर्ष: 1969 पुरस्‍कार विजेता: बम्‍बई समाज शिक्षा समिति मेडल: कांस्‍य एम.आर. पहल्‍वी और डिप्‍लोमा वर्ष 1970 पुरस्‍कार विजेता: साक्षरता हाऊस, लखनऊ मेडल: कांस्‍य एम.आर. पहल्‍वी और डिप्‍लोमा वर्ष 1972: पुरस्‍कार विजेता: ग्राम शिक्षम मोहिम मेडल: रजत एम.आर. पहल्‍वी और डिप्‍लोमा वर्ष 1973: पुरस्‍कार विजेता: मैसूर राज्‍य प्रौढ़ शिक्षा परिषद मेडल: कास्‍ंय एम.आर. पहल्‍वी और डिप्‍लोमा

नादेजडा के. क्रुपसकाया पुरस्‍कार (1970) 1992 से पुरस्‍कार रद्द

वर्ष: 1973 पुरस्‍कार विजेता: राष्‍ट्रीय भारतीय महिला मेडल संघ: कांस्‍य एन.के.क्रुपसकाया मेडल और डिप्‍लोमा वर्ष: 1974 पुरस्‍कार विजेता: बंगाल समाज सेवा लीग मेडल: कांस्‍य एन.के.क्रुपसकाया मेडल और डिप्‍लोमा वर्ष: 1975: पुरस्‍कार विजेता केरल ग्रंथशाला संगम (केरल राज्‍य का पुस्‍तकालय संघ): कांस्‍य एन.के.क्रुपसकाया मेडल और डिप्‍लोमा वर्ष: 1977: पुरस्‍कार विजेता: अनौपचारिक निदेशालय प्रौढ़ शिक्षा मेडल: कांस्‍य एन.के.क्रुपसकाया मेडल और डिप्‍लोमा वर्ष: 1977: पुरस्‍कार विजेता: सेवा मंदिर (प्रौढ़ शिक्षा उदयपुर के विकास हेतु) मेडल: कांस्‍य एन.के.क्रुपसकाया मेडल और डिप्‍लोमा वर्ष: 1978: पुरस्‍कार विजेता: आंध्र महिला सभा हैदराबाद मेडल: कांस्‍य एन.के.क्रुपसकाया मेडल और डिप्‍लोमा वर्ष: 1980: पुरस्‍कार विजेता: विश्‍व युवा महिला ईसाई संघ

इंटरनेशनल रीडिंग एसोसिएशन लिटरेसी अवार्ड (साक्षरता में मेधावी कार्य के लिए)/ यूनेस्‍को

वर्ष: 1981 पुरस्‍कार विजेता: बिहार राज्‍य का प्रौढ़ शिक्षा विभाग मेडल: रजत आई.आर.ए. मेडल और डिप्‍लोमा अवार्ड यूएस डालर 2,500 और डिप्‍लोमा वर्ष 1984: पुरस्‍कार विजेता: उत्‍तर प्रदेश राज्‍य के लिए प्रौढ़ शिक्षा निदेशालय मेडल: कांस्‍य एन.के.क्रुपसकाया मेडल और डिप्‍लोमा वर्ष: 1985: पुरस्‍कार विजेता: महाराष्‍ट्र राज्‍य में प्रौढ़ो के लिए साक्षरता कार्यक्रम मेडल: एन.के.क्रुपसकाया मेडल और डिप्‍लोमा

इराक साक्षरता पुरस्‍कार/यूनेस्‍को/(1982)/1992 से पुरस्‍कार रद्द

वर्ष: 1986 पुरस्‍कार विजेता: बंगाल समाज सेवा लीग मेडल: सिल्‍वर इराक मेडल और डिप्‍लोमा अवार्ड: यूएस डालर 10,000 वर्ष: 1988 पुरस्‍कार विजेता: साक्षरता हाऊस, लखनऊ मेडल: कास्‍य इराक मेडल और डिप्‍लोमा

किंग सेजोंग साक्षरता पुरस्‍कार/यूनेस्‍को

वर्ष: 1980 पुरस्‍कार विजेता: केरल शास्‍त्र साहित्‍य परिषद (केएसएसपी) त्रिवेन्‍द्रम (केरल विज्ञान लोकप्रियता आंदोलन) मेडल: सिल्‍वर किंग सेजोंग मेडल और डिप्‍लोमा पुरस्‍कार: यूएस डालर 30,000 मान्‍यता वर्ष: 1990 पुरस्‍कार विजेता: विश्‍व युवा महिला ईसाई संघ द्वारा प्रस्‍तुत भारत का युवा महिला ईसाई संघ (वाईडब्‍ल्‍यूसीए

वर्ष: 1980 पुरस्‍कार विजेता: केरल शास्‍त्र साहित्‍य परिषद (केएसएसपी) त्रिवेन्‍द्रम (केरल विज्ञान लोकप्रियता आंदोलन) मेडल: सिल्‍वर किंग सेजोंग मेडल और डिप्‍लोमा पुरस्‍कार: यूएस डालर 30,000 मान्‍यता वर्ष: 1990 पुरस्‍कार विजेता: विश्‍व युवा महिला ईसाई संघ द्वारा प्रस्‍तुत भारत का युवा महिला ईसाई संघ (वाईडब्‍ल्‍यूसीए)

नोमा पुरस्‍कार (साक्षरता में मेधावी कार्य के लिए)/यूनेस्‍को

वर्ष: 1991 पुरस्‍कार विजेता: पश्चिम बंगाल राज्‍य सरकार मेडल: सिल्‍वर नोमा मेडल और डिप्‍लोमा अवार्ड यूएस डालर 5,000

जन एमोस कोमेनियस मेडल

वर्ष: 1993 पुरस्‍कार विजेता: नैक चित्रा श्रीमती, निदेशक भारतीय शिक्षा संस्‍थान ग्रामीण बालिकाओं और महिलाओं के लिए लीडर आफ दा प्रोपेल कार्यक्रम मेडल: सिल्‍वर

नोमा पुरस्‍कार (साक्षरता में मेधावी कार्य के लिए)/यूनेस्‍को

वर्ष: 1993 पुरस्‍कार विजेता: भाव नगर जिला साक्षरता समिति आर.एस. मेडल: कांस्‍य नोमा मेडल और डिप्‍लोमा अवार्ड वर्ष: 1993 पुरस्‍कार विजेता सेलदा में लोरेटा डे स्‍कूल मेडल: सिल्‍वर नोमा मेडल और डिप्‍लोमा अवार्ड यूएस डालर 15,000 वर्ष: 1999 पुरस्‍कार विजेता: राष्‍ट्रीय साक्षरता मिशन: 2001 पुरस्‍कार विजेता: महिलाओं के लिए समान शिक्षा, भारतीय गणतंत्र मेडल: सिल्‍वर नोमा मेडल और डिप्‍लोमा अवार्ड यूएस डालर 5,000

विज्ञान, संस्‍कृति और संचार, यूनेस्‍को पुरस्‍कार:

विज्ञान की लोकप्रियता के लिए कलिंगा पुरस्‍कार/यूनेस्‍को

वर्ष: 1963 श्रेणी: विज्ञान लोकप्रियता पुरस्‍कार: स्‍टर्लिंग पाउंड 1,000 लौरेट: श्री जगजीत सिंह

वास्‍तुशास्‍त्र के लिए यूनेस्‍को पुरस्‍का

वर्ष: 1975 श्रेणी: वास्‍तुकला डिप्‍लोमा: यूनेस्‍को के महान निदेशक द्वारा हस्‍ताक्षरित प्रमाणित डिप्‍लोमा पुरस्‍कार: यूएस डालर 3,000 लौरेट: विद्याधर चावदा और अल्‍का शाह (वास्‍तुकला विद्यालय, अहमदाबाद, भारत)

पियरे डे कोबर्टिन फेयर प्‍ले ट्राफी

वर्ष: 1985 श्रेणी: भारोत्‍तोलन डिप्‍लोमा: फेयर प्‍ले डिप्‍लोमा ऑफ मेरिट अवार्ड: फेयर प्‍ले ट्राफी लौरेट: श्री बलबीर सिंह (भारोत्‍तोलन)

शांति शिक्षा के लिए यूनेस्‍को पुरस्‍कार

वर्ष: 1985 श्रेणी: शांति शिक्षा अवार्ड: यूएस डालर 30,000 लौरेट: रिखिये इंदरजीत जनरल स्‍टेट्यूट: प्रेजेंटेशन ऑफ दि ब्रांज स्‍टेट्यूट ‘फेमे फ्यूले’ या ‘लीफ लेडी’ स्‍पेनिश मूर्तिकार फेनोसा द्वारा तैयार किया गया।

ग्रामीण संचार हेतु आईपीडीसी-यूनेस्‍को पुरस्‍कार

वर्ष: 1985 श्रेणी: ग्रामीण संचार विकास पुरस्‍कार: यूएस डालर 20,000 लौरेट: खेड़ा संचार परियोजना (डा. किरन कार्निक, शिक्षा विकास के लिए संचार निदेशक भारतीय अंतरिक्ष संगठन)

पियरे डे कोबर्टिन फेयर प्‍ले ट्राफी

वर्ष: 1987 श्रेणी: टेनिस डिप्‍लोमा: फेयर प्‍ले डिप्‍लोमा ऑफ मेरिट अवार्ड: फेयर प्‍ले ट्राफी लौरेट: श्री विजय अमृतराज (टेनिस)

युवा विज्ञानियों के लिए जावेद हुसैन पुरस्‍कार/यूनेस्‍को

वर्ष: 1989 श्रेणी: इलैक्‍ट्रोनिक्‍स/इलैक्‍ट्रोन डिप्‍लोमा: अल्‍बर्ट आइंस्‍टीन (1879-1955) सिल्‍वर मेडल और प्रमाण-पत्र पुरस्‍कार: यूएस डालर 11,500 (बराबर की हिस्‍सेदारी यूएस डालर 5, 750 + यूएस डालर 5,750) लौरेट: श्री डी.डी. शर्मा (भारतीय विज्ञान संस्‍थान) मेडल: अल्‍बर्ट आइंस्‍टीन (1879-1955) सिल्‍वर मेडल

यूनेस्‍को क्राफ्ट पुरस्‍कार

वर्ष: 1991 श्रेणी: इकात में क्राफ्टमेनशिप ‘ तेलिया रामल’ डिप्‍लोमा: क्राफ्टमेनशिप के लिए दिया गया पुरस्‍कार: यूएस डालर 1,000 लौरेट: श्री रामुलू गंजम (एक्‍स-एकुओ-3 पुरस्‍कार) स्‍टे्टयूट: लागू नहीं

वर्ष: 1991 श्रेणी: विज्ञान डिप्‍लोमा की लोकप्रियता: नील्‍स बोहर (1885-1962) सिल्‍वर मेडल और प्रमाणपत्र पुरस्‍कार: स्‍टर्लिंग पांउड 1,000 लौरेट: श्री नरेन्‍द्र के. सहगल स्‍टे्टयूट: नील्‍स बोहर (1885-1962) सिल्‍वर मेडल

विज्ञान की लोकप्रियता के लिए कलिंगा पुरस्‍कार/यूनेस्‍को

वर्ष: 1996 श्रेणी: विज्ञान लोकप्रियता पुरस्‍कार: स्‍टर्लिंग पाउंड 1,000 लौरेट: नर्लीकर जयंत वी.: वर्ष: 1997 श्रेणी: विज्ञान लोकप्रियता पुरस्‍कार: स्‍टर्लिंग पाउंट 1,500 लौरेट: प्रो. बालासुब्रह्मणियन दोरायराजन, निदेशक, सेंटर फार सेलुलर एंड मोलेकुलर बॉयालॉजी हैदराबाद (भारत) मेडल: सिल्‍वर अल्‍बर्ट आइंस्‍टीन मेडल

शांति शिक्षा हेतु यूनेस्‍को पुरस्‍कार

वर्ष: 1992 श्रेणी: शांति शिक्षा अवार्ड: यूएस डालर 50,000 लौरेट: कलकत्‍ता की मदर टेरेसा (अग्‍नेस गोनक्‍स्‍हा बोजाकसियू – डी’ओरीजाइन अल्‍बानेस नी ली 27.08.1910 ए स्‍कोपजे) स्‍टे्टयूट: प्रेजेंटेशन ऑफ दि ब्रांज स्‍टेट्यूट ‘फेमे फ्यूले’ या ‘लीफ लेडी’ स्‍पेनिश मूर्तिकार फेनोसा द्वारा तैयार किया गया।

विज्ञान की लोकप्रियता के लिए कलिंगा पुरस्‍कार/यूनेस्‍को

वर्ष: 1996 श्रेणी: विज्ञान लोकप्रियता पुरस्‍कार: स्‍टर्लिंग पाउंड 1,000 लौरेट: नर्लीकर जयंत वी.: वर्ष: 1997 श्रेणी: विज्ञान लोकप्रियता पुरस्‍कार: स्‍टर्लिंग पाउंट 1,500 लौरेट: प्रो. बालासुब्रह्मणियन दोरायराजन, निदेशक, सेंटर फार सेलुलर एंड मोलेकुलर बॉयालॉजी हैदराबाद (भारत) मेडल: सिल्‍वर अल्‍बर्ट आइंस्‍टीन मेडल

सहनशीलता और अहिंसा के संवर्धन के लिए यूनेस्‍को मदन जी सिंह पुरस्‍कार

वर्ष 1998 लौरेट: एम. नारायण देसाई, परमाणु निरोधी कार्यकर्ता और धार्मिक व जातीय सुझबूझ और सहनशीलता प्रोत्‍साहक

कला के संवर्द्धन हेुतु यूनेस्‍को पुरस्‍कार

वर्ष: 1999 श्रेणी: प्रदर्शन कला लौरेट: वीकू विनयकरम, 8 सदस्‍यों से युक्‍त भारतीय समूह

लैंडस्‍केप वास्‍तुकला हेतु यूनेस्‍को पुरस्‍कार

वर्ष: 2000 पुरस्‍कार: यूएस डालर 3,500 लौरेट: श्री अनीरबनपाल, श्री के. सेंथिल कुमार, सुश्री दीपिका अरोड़ा और सुश्री पूजा बंसल (नई दिल्‍ली योजना और वास्‍तुकला विद्यालय से) परियोजना-बाज बहादुर, रूपमती पैवेलियन पैलेस

यूनेस्‍को क्राफ्ट पुरस्‍कार

वर्ष: 2000 श्रेणी: हाथ से बुने हुए वस्‍त्र – पारंपरिक और वंशानुगत ज्ञान पर आधारित नवाचारी मॉडल डिप्‍लोमा: क्राफ्टमेनशिप अवार्ड के लिए दिया गया डिप्‍लोमा: यूएस डालर 10,000 लौरेट: पुरस्‍कार विजेता – प्रथम पुरस्‍कार श्री बशीर अहमद जान, श्रीनगर, (कोरिया की किमतेजा के साथ साझा किया गया) दूसरा पुरस्‍कार – भुज और बंजारा नीडल क्राफ्ट केन्‍द्र, आंध्रप्रदेश से सुश्री जेसीबेन मेरिया

शांति पुरस्‍कार के लिए यूनेस्‍को शहर

वर्ष: 2001 लौरेट: जयपुर : हां

शिक्षा शांति के लिए यूनेस्‍को पुरस्‍कार

वर्ष: 2002 श्रेणी: शांति और सहनशीलता के लिए सार्वभौम मूल्‍यों के संवर्द्धन प्रयासों हेतु मान्‍यता स्‍वरूप लौरेट: सिटी मोंटेसरी स्‍कूल, लखनऊ

यूनेस्‍को डिजिटल आर्ट अवार्ड (कला के संवर्द्धन के लिए यूनेस्‍को पुरस्‍कार के भाग के रूप में)

वर्ष: 2004 श्रेणी: प्रथम पुरस्‍कार 7,000 यूएस डालर + तीन महीने की आर्टिस्टिक रेजिडेंसी लौरेट: सराय मीडिया लैब

यूनेस्‍को प्राप्‍त पुरस्‍कार

वर्ष: 2005 श्रेणी: बैम्‍बू और केन वीविंग (‘कुला’ बास्‍केट) डिप्‍लोमा: शिल्‍पकार के लिए लौरेट डिप्‍लोमा: पुरस्‍कार विजेता: गोवाहाटी, असम से श्री मांटू चन्‍द्र दास

यूनेस्‍को कन्‍फूशियस पुरस्‍कार

वर्ष: 2006 लौरेट: साक्षरता और अनवरत शिक्षा निदेशालय, राजस्‍थान सरकार

किंग सेजोंग साक्षरता पुरस्‍कार

वर्ष: 2009 लौरेट: परियोजना ‘खबर लेहरिया’ आफ एनजीओ ‘निरंतर’ – जेंडर और शिक्षा केन्‍द्र

विज्ञान की लोकप्रियता के लिए यूनेस्‍को कलिंगा पुरस्‍कार

वर्ष: 2009 लौरेट: प्रो. यशपाल