You are here
सहयोजित स्कूल परियोजना नेटवर्क (एएसपीनेट)
सन 1953 में सृजित यूनेस्कों से सहयोजित स्कूल परियोजना नेटवर्क (एएसपीनेट), को सामान्यता यूनेस्को एसोशिएटेड स्कूल के रूप में संदर्भित किया जाता है जिसमें 2006 में 176 देश तथा प्री-स्कूल से लेकर माध्यमिक स्कूलों तक 7900 स्कूल और कालेज तथा शिक्षक प्रशिक्षण संस्थाएं कवर होती हैं। एएसपीनेट का लक्ष्य यूनेस्को के शांति के आदर्श का संवर्द्धन करना और शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने में योगदान करना है।
अधिक ब्यौरे के लिए यहां क्लिक करें: यूनेस्को से संबंधित कार्यकलाप