You are here
कोलम्बो प्लान स्टॉफ कॉलेज तकनीकी शिक्षा के लिए (सीपीएससी), मनीला
दि कोलम्बो प्लान स्टाफ कालेज फार तकनीशियन एजुकेशन (सीपीएससी), मनीला की स्थापना दिसम्बर 5, 1973 को वेलिंगटन, न्यूजीलैंड में आयोजित कोलम्बो योजना की परामर्शदायी समिति में कोलम्बो योजना के सदस्य देशों की अपनी टेक्नीशियन शिक्षा पद्धति का विकास करने और संवर्द्धन करने में सहायता देने के लिए की गई। यह सन् 1974 में सिंगापुर गणराज्य के साथ प्रचालन में आई जिसने मेजबान सरकार की 12 वर्षों तक सेवा की। सन् 1986 में सीपीएससी मनीला फिलिपीन्स में चला गया।
कोलम्बो प्लान स्टाफ कालेज एक अनूठा संगठन है, जोकि एशिया-पेसिफिक क्षेत्र में टेक्नीशियन शिक्षा और प्रशिक्षण में गुणवत्ता सुधार से संबंधित मामलों का समाधान करने वाली अकेली प्रादेशिक संस्था है जोकि तकनीशियन शिक्षण में तकनीशियन अध्यापक शिक्षा और प्रशिक्षण देने वालों तथा वरिष्ठ स्टाफ की जरूरत पूरी करने द्वारा सेवाकालीन प्रशिक्षण और स्टाफ विकास कार्यक्रमों में अधिक सक्रिय भूमिका निभा सकती है।
प्रादेशिक कार्यक्रमों के साथ-साथ सहयोगी प्रादेशिक कार्यक्रमों और देश में कार्यक्रमों का भी सीपीएससी, मनीला द्वारा आयोजित किया जाता है।
अधिक ब्यौरे के लिए यहां क्लिक करें: www.cpsctech.org