You are here

राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षा प्रशिक्षण और अनुसंधान संस्थान (एनआईटीटीटीआर)

राष्‍ट्रीय तकनीकी शिक्षा प्रशिक्षण और अनुसंधान संस्‍थान, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्‍नई और कोलकाता में स्थित हैं जो पॉलिटेक्निक शिक्षा के समग्र सुधार के लिए शिक्षा, योजना और प्रबंधन, कार्यान्‍वयन और अनुसंधान आदि के लिए पाठ्यक्रम के विकास के क्षेत्रों में कार्य करने हेतु पॉलिटेक्निक शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए 1960 के माध्‍यम से स्‍थापित किया गया था। यह संस्‍थान उद्योगों को अल्‍पकालीन प्रशिक्षण पाठ्यक्रम, पाठ्यक्रम की डिजाइनिंग और परामर्शी सेवाएं प्रदान करने के अतिरिक्‍त पॉलिटेक्निक के डिग्री और डिप्‍लोमा स्‍तर के शिक्षकों को 12/18 महीने की अवधि का दीर्घकालीन प्रशिक्षण प्रदान करता है।

एनआईटीटीटीआर की सूची

1. एनआईटीटीटीआर, चंडीगढ़

अधिक जानकारी के लिए www.nitttrchd.ac.in पर क्लिक करें

2. एनआईटीटीटीआर, कोलकाता

अधिक जानकारी के लिए www.nitttrkol.ac.in पर क्लिक करें

3. एनआईटीटीटीआर, चेन्नई

अधिक जानकारी के लिए www.nitttrc.ac.inपर क्लिक करें

4. एनआईटीटीटीआर, भोपाल

अधिक जानकारी के लिए www.nitttrbpl.ac.in पर क्लिक करें