You are here

सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मोड में 20 भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईआईटी) की स्थापना

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दिनांक 26.11.2010 को पीपीपी मोड में 20 आईआईआईटी की स्थापना की योजना को मंजूरी दी थी । इस योजना के अनुसार, प्रत्येक आईआईआईटी की पूंजी लागत 128.00 करोड़ रु. के योगदान का बंटवारा केंद्र सरकार, राज्य सरकार और निजी भागीदारों द्वारा क्रमशः 50:35:15 के अनुपात में किया जाएगा (पूर्वोत्तर क्षेत्र के मामलों में 57.5: 35: 7.5) । इसके अलावा, केंद्र सरकार द्वारा फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम के लिए 50.00 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। प्रत्येक आईआईआईटी की स्थापना के पहले चार वर्षों के दौरान, केंद्र सरकार 10.00 करोड़ रुपये तक के आवर्ती व्यय के लिए आंशिक सहायता प्रदान करेगी ।संबंधित राज्य सरकार 50-100 एकड़ जमीन मुफ्त में उपलब्ध कराएगी। प्रत्येक आईआईआईटी शुरू होने के 5 वर्षों के भीतर अपने संचालन व्यय को छात्रों की फीस, शोध और अन्य आंतरिक उपार्जनों से पूरा करेगा।

सभी 20 आईआईआईटी की स्थापना नीचे दिए गए विवरण के अनुसार की गई है:-

क्र.सं. संगठन का नाम
1. आईआईआईटी (पीपीपी) गुवाहाटी, असम
2. आईआईआईटी (पीपीपी) वडोदरा, गुजरात
3. आईआईआईटी (पीपीपी) श्री सिटी (चित्तूर), आंध्र प्रदेश
4. आईआईआईटी (पीपीपी) कोटा, राजस्थान
5. आईआईआईटी (पीपीपी) तिरुचिरापल्ली, तमिलनाडु
6 आईआईआईटी (पीपीपी) कल्याणी, पश्चिम बंगाल
7 आईआईआईटी (पीपीपी) ऊना, हिमाचल प्रदेश
8 आईआईआईटी (पीपीपी) सोनीपत, हरियाणा
9 आईआईआईटी (पीपीपी) लखनऊ, उत्तर प्रदेश
10 आईआईआईटी (पीपीपी) धारवाड़, कर्नाटक
11 आईआईआईटी (पीपीपी) कोट्टायम, केरल
12 आईआईआईटी (पीपीपी)सेनापति, मणिपुर
13 आईआईआईटी (पीपीपी) नागपुर, महाराष्ट्र
14 आईआईआईटी (पीपीपी) रांची, झारखंड
15 आईआईआईटी (पीपीपी) पुणे, महाराष्ट्र
16 आईआईआईटी (पीपीपी) भोपाल, मध्य प्रदेश
17 आईआईआईटी (पीपीपी)भागलपुर, बिहार
18 आईआईआईटी (पीपीपी) सूरत, गुजरात
19 आईआईआईटी (पीपीपी) अगरतला, त्रिपुरा
20 आईआईआईटी (पीपीपी) रायचूर, कर्नाटक

ये सभी आईआईआईटी, आईआईआईटी (पीपीपी) अधिनियम, 2017 और अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार संबंधित संस्थान के लिए बनाई गई संविधियों द्वारा शासित हैं ।