You are here

शिक्षा मंत्रालय के इनोवेशन सेल (एमआईसी) - परिचय

शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार ने वर्ष 2018 में देश भर के सभी उच्च शिक्षा संस्थानों (एचईआई) में नवाचार की संस्कृति को व्यवस्थित रूप से बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक ' इनोवेशन सेल' की स्थापना की है। तब से शिक्षा मंत्रालय के इनोवेशन सेल (एमआईसी) ने वैश्विक स्तर पर दुनिया के सबसे बड़े ओपन इनोवेशन मॉडल को व्यवस्थित रूप से स्थापित करने के लिए कई नीति और कार्यक्रम पहलें की हैं ।

एमआईसी ने परिणाम और आउटपुट-उन्मुख नीति और कार्यक्रम प्रयासों के माध्यम से हमारे उच्च शिक्षण संस्थानों और स्कूली शिक्षा के नवाचार और उद्यमिता पारिस्थितिकी तंत्र में रचनात्मक बदलाव किया है । इनोवेशन सेल उत्कृष्टता के अपने चार स्तंभों अर्थात नीतिगत हस्तक्षेप; एचईआई और स्कूलों, संकाय और छात्रों की हैंडहोल्डिंग; प्रभाव मूल्यांकन; और भारतीय और वैश्विक छात्रों के लिए राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्लेटफार्मों को सुविधाजनक बनाने पर काम करता है । वेबसाइट- https://mic.gov.in

उच्च शिक्षा के लिए एमआईसी पहल

क्र.सं. संगठन का नाम वेबसाइट
1. स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन (एसआईएच) https://www.sih.gov.in
2. यूनेस्को-भारत-अफ्रीका हैकाथॉन (यूआईएएच) https://uia.mic.gov.in
3. आसियान भारत हैकाथॉन (एआईएच) https://mic.gov.in/hackathon
4. सिंगापुर इंडिया हैकाथॉन वेबसाइट https://mic.gov.in/hackathon
5. कपिला: आईपी साक्षरता और जागरूकता के लिए कलाम कार्यक्रम https://kapila.mic.gov.in
6 संस्थान की नवाचार परिषद (आईआईसी)
आईआईसी कार्यक्रम के समग्र दृष्टिकोण के साथ विभिन्न सह कार्यक्रम में इसकी ताकत है:
  • I. इनोवेशन एंबेसडर ट्रेनिंग प्रोग्राम
  • II. इंपेक्ट लैक्चर सिरीज़
  • III. मेंटर-मेंटी प्रोग्राम
  • IV. युक्ति नेशनल इनोवेशन रिपॉजिटरी
  • V. युक्ति इनोवेशन चैलेंज
https://iic.mic.gov.in
7 राष्ट्रीय नवाचार और स्टार्टअप नीति 2019 https://nisp.mic.gov.in

स्कूलों के लिए एमआईसी पहल

शिक्षा मंत्रालय के इनोवेशन सेल स्कूलों में विचार, नवाचार और उद्यमिता की संस्कृति बनाने की अपनी खोज में, स्कूल नवाचार परिषद, स्कूल नवाचार राजदूत प्रशिक्षण कार्यक्रम (एसआईएटीपी), 6-12 मानकों के लिए डिजाइन थिंकिंग और नवाचार कौशल पाठ्यक्रम और स्कूलों में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय नीति जारी करने जैसी विभिन्न पहल शुरू की हैं ।

क्र.सं. संगठन का नाम वेबसाइट
1. स्कूल इनोवेशन एंबेसडर ट्रेनिंग प्रोग्राम (एसआईएटीपी) https://sia.mic.gov.in
2. स्कूल इनोवेशन काउंसिल https://sic.mic.gov.in
3. स्कूल में नवाचारों को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय नीति https://sic.mic.gov.in/theme1/sic/images/school-innovation-policy-final-with-space.pdf
4. डिजाइन थिंकिंग और नवाचार कौशल मॉड्यूल https://sia.mic.gov.in/dti-modules