नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस)

नवोदय विद्यालय समिति मुख्‍य रूप से ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को उनके परिवार की सामाजिक, आर्थिक स्थिति पर ध्‍यान दिए बिना गुणवत्‍तायुक्‍त आधुनिक शिक्षा प्रदान करने के मुख्‍य उद्देश्‍य के साथ एक समिति के रूप में पंजीकृत थी। वर्तमान में इसमें 589 कार्यात्‍मक आवासीय स्‍कूल हैं। जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश चयन परीक्षा के माध्‍यम से दिए जाते है जो यह सुनिश्चित करने के लिए डिजाइन किए गए है कि ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले प्रतिभाशाली बच्‍चे किसी भी प्रतिकूल परिस्थिति का सामना किए बिना इसमें स्‍पर्धा कर सके।

नवोदय विद्यालय समिति के क्षेत्रीय कार्यालय

नवोदय विद्यालय समिति के 8 क्षेत्रीय कार्यालय विभिन्‍न राज्‍यों और संघ शासित प्रदेशों के क्षेत्राधिकार सहित भोपाल, चंडीगढ़, हैदराबाद, जयपुर, लखनऊ, पटना, पुणे और शिलांग में स्‍थापित किए गए हैं। इसका ब्‍यौरा निम्‍नानुसार है :-

क्र.सं. क्षेत्र नवोदय विद्यालय समिति की संख्‍या राज्‍य और नवोदय विद्यालय समिति की संबंधित संख्‍या
1. भोपाल 98 मध्‍य प्रदेश (50), छत्‍तीसगढ़ (17), ओडिशा (31)
2. चंडीगढ़ 52 पंजाब (21), हिमाचल प्रदेश (12), जम्‍मू एवं कश्‍मीर (18) एवं चंडीगढ़ संघ शासित (1)
3. हैदराबाद 73 आंध्र प्रदेश (24), कर्नाटक (28), केरल (14), पुदुचेरी (4), अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह (2) तथा लक्षद्वीप (1)
4. जयपुर 56 राजस्‍थान (34), हरियाणा (20), दिल्‍ली (2)
5. लखनऊ 84 उत्‍तर प्रदेश (71), उत्‍तरांचल (13)
6. पटना 81 बिहार (39), झारखंड 24), पश्चिम बंगाल (18)
7. पुणे 64 महाराष्‍ट्र (33), गुजरात (26), गोवा (2), दमन एवं दीव (2), दादर एवं नागर हवेली (1)
8. शिलांग 90 मेघालय (8), मणिपुर (11), मिजोरम (8), अरूणाचल प्रदेश (16), नागालैंड (11), त्रिपुरा (4), सिक्किम (4), असम (28)