केन्‍द्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई)

केन्‍द्रीय माध्‍यकि शिक्षा बोर्ड, मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अंतर्गत कार्य करने वाला एक स्‍वायत्‍त निकाय है। दिनांक 31.12.2010 के अनुसार इसमें 11500 स्‍कूल हैं। अन्‍य बातों के साथ-साथ सीबीएसई के मुख्‍य उद्देश्‍य देश के अंदर और बाहर संस्‍थाओं का संबंधित, कक्षा X और XII के अंत में वार्षिक परीक्षा आयोजित करना और पाठ्यक्रम का अद्यतन और उसकी डिजाइनिंग करना है।

अधिक ब्‍यौरे के लिए cbse.nic.in पर क्लिक करें।