You are here
साक्षात: वन स्टॉप एजूकेशन पोर्टल
पायलट परियोजना साक्षात: छात्रों, शिक्षकों और रोजगार में लगे व्यक्तियों अथवा ज्ञान अर्जित करने वालो को जीवनपर्यन्त नि:शुल्क अध्ययन की सुविधा प्रदान करने के लिए तत्कालीन राष्ट्रपति द्वारा 30 अक्तूबर, 2006 को वन स्टॉप एजूकेशन पोर्टल आरंभ किया गया था। ‘साक्षात’ की विषय-वस्तु की जांच संबंधित विषय परामर्श समिति (सीएसी) द्वारा की गई है जिसमें इग्नू, दिल्ली विश्वविद्यालय, केन्द्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस), नवोदय विद्यालय संगठन (एनवीएस), राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी संस्थान (एनआईओएस) और राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) जैसी शैक्षिक संस्थाओं और क्षेत्र की उत्कृष्ट अकादमिकों के प्रतिनिधि शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, कुछ एनजीओ ने इस पोर्टल के लिए अपने द्वारा विकसित विषय-वस्तुएं नि:शुल्क प्रदान की हैं।
‘सूचना और संचार प्रौद्योगिकी’ के माध्यम से राष्ट्रीय शिक्षा मिशन (आईसीटी) की प्रस्तावित योजना के माध्यम से 50 करोड़ से अधिक लोगों की अध्ययन-आवश्यकताओं को पूरा करना इस पायलट परियोजना ‘साक्षात’ का उद्देश्य है साइबर स्पेस में उच्च अध्ययन की सभी संस्थाओं को कनेक्टिविटी प्रदान करके आईसीटी का संभावित लाभ प्रदान करने, सही ई-संदर्भो के साथ उच्च गुणवत्तापरक ज्ञान मॉड्यूल प्रदान करने, शिक्षुओं की व्यक्तिगत आवश्यकताओं को पूरा करने, उनकी संभावनाओं का ध्यान रखने का कार्य इस योजना के उद्देश्य हैं। ये मॉड्यूल ‘साक्षात’ के माध्यम से वितरित किए जाने हैं। योजना में औपचारिक अथवा अनौपचारिक माध्यमों से प्राप्त मानव संसाधनों की क्षमताओं के प्रमाणीकरण के साथ-साथ मानव संसाधनों के प्रोफाइल का डाटाबेस विकसित और अनुरक्षित करने का प्रावधान है।
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें: www.sakshat.ac.in