You are here
सिंहावलोकन
मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा (ओडीएल) प्रणाली एक ऐसी प्रणाली है जिसमें शिक्षकों और शिक्षुओं को एक स्थान पर अथवा एक समय पर उपस्थित होने की आवश्यकता नहीं होती और यह प्रणाली कार्यविधियों एवं शिक्षण समय के बारे में लचीली है और साथ ही इसमें आवश्यक गुणवत्ता सिद्धातों के साथ समझौता किए बिना दाखिला कसौटी है। देश की ओडीएल प्रणाली में शिक्षा प्रदान करने वाली इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू), राज्य मुक्त विश्वविद्यालय (एसओयू), संस्थान और विश्वविद्यालय शामिल हैं तथा इसमें परम्परागत द्वि पद्धति वाले विश्वविद्यालयों में पत्राचार पाठ्यक्रम संस्थान (सीसीआई) शामिल हैं। यह प्रणाली सेवा कालीन कार्मिकों की सतत शिक्षाए कौशल उन्नयन तथा शैक्षिक सूत्र से वंचित स्थानों में स्थित पाठकों के लिए प्रासंगिक गुणवत्तापरक शिक्षा के लिए अधिक से अधिक महत्वपूर्ण हो रही है।
इग्नू की दूरस्थ शिक्षा परिषद को भंग किए जाने से ओडीएल के विनियामक अधिकार इस समय विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) में निहित हैं।