You are here

अकादमिक अर्हता और डिग्री को मान्‍यता

केन्‍द्रीय/राज्‍य सरकार सेवा में रोजगार के उद्देश्‍यार्थ उनकी मान्‍यता और दूरस्‍थ पद्धति से प्राप्‍त अकादमिक अर्हता की मान्‍यता के संबंध में जनसाधारण से मानव संसाधन विकास मंत्रालय के दूरस्‍थ शिक्षा प्रभाग को कई प्रश्‍न प्राप्‍त होते हैं। इस संबंध में स्थिति नीचे स्‍पष्‍ट की गई है:

  • किसी अन्‍य अकादमिक अर्हता के लिए सतत शिक्षा जैसे अकादमिक खोज के उद्देश्‍यार्थ प्रमाणपत्र, डिप्‍लोमा, डिग्री आदि सहित अर्हता की मान्‍यता संबंधित अकादमिक संख्‍या/विश्‍वविद्यालय पर निर्भर है। जहां तक रोजगार के उद्देश्‍यार्थ अकादमिक अर्हताओं की मान्‍यता का संबंध है डिग्री, डिप्‍लोमा आदि की मान्‍यता को ध्‍यान में रखना संबंधित नियोक्‍ता का विशेषाधिकार है।
  • केन्‍द्र सरकार ने नियोक्‍ता के रूप में दिनांक 1 मार्च, 1995 की राजपत्र अधिसूचना के द्वारा रोजगार के उद्देश्‍यार्थ दूरस्‍थ शिक्षा पद्धति से प्राप्‍त अकादमिक अर्हताओं के संबंध में अपनी स्थिति स्‍पष्‍ट की है।

ऊपर उल्लिखित राजपत्र अधिसूचना निजी के साथ-साथ सार्वजनिक संस्‍थाओं/ विश्‍वविद्यालयों से प्राप्‍त अर्हताओं पर समान रूप से लागू होती है।