राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांत

शिक्षा को प्रभावित करने वाले भारतीय संविधान के प्रावधान

भाग शीर्षक अनुच्छेेद/अनुसूची शीर्षक
IV नीति-निर्देशक सिद्धांत 37 इस भाग में निहित सिद्धांतों का अनुप्रयोग
38 लोगों के कल्यािण को बढ़ावा देने के लिए राज्य द्वारा सामाजिक क्रम की सुरक्षा
39 राज्य् द्वारा अनुपालना किए जाने वाले कतिपय नीति सिद्धांत
41 कतिपय मामलों में कार्य, शिक्षा एवं सार्वजनिक सहायता का अधिकार
45 लागू पाठ -
बच्चोंा हेतु नि:शुल्कि एवं अनिवार्य शिक्षा का प्रावधान
[86वें संशोधनों द्वारा दिसंबर, 2002 में सम्मिलित तथा संसद द्वारा जुलाई, 2009 में पारित। इस अधिनियम के प्रावधान दिनांक 01 अप्रैल, 2010 से लागू हुए]
6 वर्ष से कम आयु के बच्चों की पूर्व बाल्यारवस्था देखरेख एवं शिक्षा का प्रावधान
46 अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों एवं अन्यर कमजोर वर्गों के शैक्षिक एवं आर्थिक हितो का संवर्धन
47 पोषण एवं आजीविका स्तधरों को सुधारने तथा जन स्वासस्य्ग को सुधारने के लिए राज्या के कर्तव्यज