व्‍यापक डीडीओ पैकेज (सीडीडीओ)

पहले इस पैकेज का नाम संयुक्‍त पैरोल प्रणाली (सीपीएस) था। लेखा आसूचना प्रभाग एनआईसी का एक प्रभाग है जो पैरोल कम्‍प्‍यूटरीकरण के लिए सॉफ्टवेयर की सहायता प्रदान करता है। व्‍यापक डीडीओ पैकेज (सीडीडीओ) सामान्‍य सॉफ्टवेयर पैकेज के रूप में विकसित किया गया है जिसका प्रयोग केन्‍द्र सरकार के कार्यालयों द्वारा किया जाएगा। केन्‍द्र सरकार के विभिन्‍न कार्यालयों में असंख्‍य पैरोल पैकेज मौजूद हैं परंतु ये पैकेज केवल संबंधित कार्यालय की जरूरतों को पूरा करने के लिए ही विकसित किए गए हैं। हमें देश भर में स्थित केन्‍द्र सरकार के कार्यालयों में आहरणऔर संवितरण अधिकारियों तथा डीडीओ कार्यालय में काम करने वाले अन्‍य अधिकारियों के लिए सामान्‍य पैकेज बनाने का अवसर प्राप्‍त हुआ। बुनियादी वेतन परिकलनों के अलावा वेतन की विभिन्‍न भुगतान विधियों जैसे नकद, चैक, बैंक, और इलेक्‍ट्रानिक क्लियरेंस प्रणाली (ईसीएस) के माध्‍यम से संवितरण और यह प्रमुख कार्य जैसेकि डीए बकाया, आयकर, जीपीएफ मॉड्यूल, बोनस, मानदेय और समयोपरि भत्‍ता (ओटीए) सुनिश्चित करता है। जोड़ी गई नई विशेषताएं आकस्मिक बिल और अन्‍य बिल हैं। इसमें पीएओ के लिए पाठ्य फाइल तैयार करना, चैक ब्‍यौरों की प्रविष्टि, चेक डिलीवरी, प्राप्ति प्रविष्टि, चालान ब्‍यौरे और रिपोर्टें जैसे बिल तैयार करना, ईसीआर और ईसीएस विवरण आदि शामिल हैं।

अधिक ब्‍यौरों के लिए, यहां क्लिक करें : acid.nic.in