You are here

कार्यकलाप

1. प्रकाशन

न्‍यास समाज के सभी वर्गो और यभी आयु-वर्ग के लिए सामान्‍य पठन यामग्री प्रकाशित करता है जिसमें बच्‍चों के लिए पुस्‍तकें, नए साक्षरों के लिए उत्‍तर साक्षरता पठन सामग्र्री और आंखों से लाचारों के लिए ब्रेल पुस्‍तकें शामिल हें। साधारण मूल्‍य की पुस्‍तकें जिसमें काल्‍पनिक, अकाल्‍पनिक, पूरक पठन सामग्री,विरभन्‍न विषयों पर सूचना देनें वाली पुस्‍तकें अंग्रेजी, हिन्‍दी और सभी मुख्‍य भारतीय भाषाओं में प्रकाशित की जाती हैं।

न्‍यास की पचायवीं वर्षगांठ के वर्ष के दौरान देश में पहली बार, एक अनुपम परियोजना, पचासवीं सालगिरह संकलन श्रृंखला का आरम्‍भ किया गया। इस विशेष श्रृंखला में, स्‍वतंत्रता-उपरांत लेखन-काव्‍य लघु कथाएं और ड्रामा के विशेष भाषा संकल्‍न प्रकाशित किए जा रहे हैं। अब तक, विभिन्‍न भारतीय भाषाओं में भी संकलन निकाले गए हैं।

2. पुस्‍तकों ओर पठन का सवंर्धन

न्‍यास देश भर में ग्रामीण क्षेत्रिय,राज्‍यीय और राष्‍ट्रीय स्‍तर पर पुस्‍तक और प्रदर्शनियों का आयोजन करता है।

3. एनबीटी पुस्‍तक क्‍लब

न्‍यास की एनबीटी पुस्‍तक क्‍लब की एक योजना भी है जिसमें सदस्‍य पुस्‍तकों पर विशेष छूट के साथ-साथ डाक खर्चों पर भी उचित छूट प्राप्‍त कर सकते हैं।

4. राष्‍ट्रीय पुस्‍तक सप्‍ताह

14 से 20 नवम्‍बर जक शैक्षिक और अन्‍य साहित्‍यक संस्‍थाओं के साथ-साथ प्रकाशन संगठनों द्वारा पुस्‍तक संबंधी कार्यक्रमों और पुस्‍तक प्रदर्शनियों के माध्‍यम सें राष्‍ट्रीय पुस्‍तक सप्‍ताह मनाया जा रहा है। संवर्धक सामग्री को व्‍यापक स्‍तर पर सीधे भिजवाना और मीडिया द्वारा सहयोग के कारण, यह धारणा अब लोकप्रिय विषय हो गई है।

5. पुस्‍तक प्रकाशन पाठयक्रम

विशिष्‍ट और व्‍वासायिक प्रतिभाओं को प्रकाशन उद्योग में लाने हेतु न्‍यास विभिन्‍न स्‍थानों पर पुस्‍तक प्रकाशन पाठयक्रम आयोजित करता है।

और ब्‍यौरे के लिए, यहां क्लिक करें www.nbtindia.org.in