You are here

राष्‍ट्रमंडल छात्रवृत्ति (यू.के.)

अध्‍यन का स्‍तर चिकित्‍सा क्षेत्र/स्‍नातकोत्‍तर/पीएच.डी के मामले में चिकित्‍सकीय प्रशिक्षण
विषय/क्षेत्र मेडिसिन (यू.के.) कैंसर अनुसंधान (कैंसर संक्रमण सहित) हृदय रोग, स्‍त्री रोग, मेडिसिन, स्‍नायुविज्ञान और कान, नाक, गला, अस्थि विज्ञान, दंत चिकित्‍सा। उच्‍चतर तकनीकों और पद्धतियों में परियोजना अभिमुख प्रशिक्षण के लिए छात्रवृत्तियां दी जाती है और ये सामान्‍यकृत प्रशिक्षण/डिग्री या डिप्‍लोमा के अध्‍ययन के लिए नहीं है।

इंजीनियरी तथा प्रौद्योगिकी : अध्‍ययन, रिमोट टेक्‍नॉलोजी, संचार इंजीनियरी, जैव प्रौद्योगिकी अथवा जैव रसायन इंजीनियरी, रोबोटिक्‍स, कंप्‍यूटर अनुप्रयोग/कंप्‍यूटर विज्ञान, एयरोस्‍पेस इंजीनियरी/एरोनोटिक्‍स, सिविल इंजीनियरी, मैटिरियल विज्ञान, खनन इंजीनियरी तथा समुद्री इंजीनियरी

विज्ञान (विशुद्ध तथा प्रायोगिक) : गणित, मॉडयूलर बायॉलोजी, भौतिक शास्‍त्र तथा रसायन शास्‍त्र, औषधीय/मेडिसिनल रसायन।

Agriculture & Allied Field: Agronomy and Forestry.

कृषि तथा संबद्ध क्षेत्र : रेशम उत्‍पादन तथा वन्‍य, मानविकी तथा समाजिक विज्ञान : इतिहास, समाजशास्‍त्र, प्रबंध अध्‍ययन, अर्थशास्‍त्र, दर्शनशास्‍त्र, मनोविज्ञान, कंप्‍यूटर अनुप्रयोग, विधि, अंग्रेजी (साहित्‍य/तार्किक) और अंतरराष्‍ट्रीय संबंध सहित राजनीति विज्ञान।

अवधि स्‍नातकोत्‍तर -1 वर्ष /चिकित्‍सकीय प्रशिक्षण 6 माह/पीएच.डी 3 साल
सामान्‍य अपेक्षाएं तथा छात्रवृत्ति का मूल्‍य भारत में रह रहे भारतीय राष्ट्रिक। आवेदन सामान्‍य रूप से उन्‍हीं उम्‍मीदवारों से स्‍वीकार किए जाएंगे जो पहले स्‍नातक है। पिछले 10 वर्षों में प्रवेश के वर्ष में अक्‍तूबर तक अपेक्षानुसार मास्‍टर डिग्री। छात्रवृत्तियों में हवाई पर्यटन आवागमन (दोनों तरफ) फीस, पर्याप्‍त देख-रेख तथा अन्‍य भत्‍ते।
योग्‍यताएं एवं अनुभव उम्‍मीदवारों की अंग्रेजी माध्‍यम से क्षेत्रीय शिक्षा पूरी होनी चाहिए।
क. मास्‍टर डिग्री के लिए: ऊपर निर्दिष्‍ट विषय क्षेत्रों मानविकी और समाज विज्ञान वर्ग में 60 प्रतिशत या उससे अधिक पूरी होनी चाहिए तथा मेडिसिन, इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी, विज्ञान एवं कृषि वर्ग में 65 प्रतिशत या अधिक अंक अर्जित करते हुए स्‍नातकोत्‍तर डिग्री होनी चाहिए। उम्‍मीदवार को यू.के. में मास्‍टर डिग्री कोर्स में अध्‍ययन के लिए एक पृष्‍ठ की अकादमिक तर्कसंगतता दी जानी चाहिए।
ख. पीएच.डी हेतु ऊपर निर्दिष्‍ट विषय क्षेत्रों मानविकी और समाज विज्ञान वर्ग में 60 प्रतिशत या उससे अधिक पूरी होनी चाहिए तथा मेडिसिन, इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी, विज्ञान एवं कृषि वर्ग में 65 प्रतिशत या अधिक अंक अर्जित करते हुए स्‍नातकोत्‍तर डिग्री होनी चाहिए।
शैक्षिक सत्र का प्रारंभ : अक्‍तूबर
अधिसूचना विभाग की वेबसाइट : अगस्‍त/सितंबर
संपर्क अवर सचिव (छात्रवृत्ति) मानव संसाधन विकास मंत्रालय, उच्‍चतर शिक्षा विभाग, विदेशी छात्रवृत्ति प्रभाग, दूसरी मंजिल, विंग-6, वेस्‍ट ब्‍लॉक-।, आर.के.पुरम, दिल्‍ली-110066