You are here

बेल्जियम

अध्‍ययन का स्‍तर स्‍नातकोत्‍तर
विषय/क्षेत्र एग्रोनॉमी, पर्यावरण विज्ञान, फोटोनिक्‍स
अवधि 10 माह
छात्रवृत्ति 2
अधिसूचना मंत्रालय की वेबसाइट अथवा संबद्ध विश्‍वविद्यालयों के परिपत्र द्वारा-फरवरी अथवा मार्च
पात्रता संबंधित विषय में 60% अथवा अधिक अंकों के साथ स्‍नातक
आयु 35 वर्ष अथवा कम
भत्‍ता स्‍वीकृत अध्‍येताओं को निम्‍नलिखित प्राप्‍त होगा:
i. एक अकादमिक वर्ष (10 माह) के दौरान 840.00 यूरो का मासिक अनुदान
ii. ट्यूशन फीस की प्रतिपूर्ति (आंशिक)
iii. विस्‍तृत मेडिकल और तीसरी पार्टी देयता बीमा
आवागमन लागत भारत से बेल्जियम और वापसी का परिवहन व्‍यय अभ्‍यर्थी अथवा उसके नियोक्‍ता/प्रायोजक द्वारा वहन किया जाएगा।
आवेदन प्रक्रिया विनिर्दिष्‍ट फार्मेट में टाइप किया हुआ आवेदन जिसके साथ सत्‍यापित प्रमाण पत्रों की प्रतियां, अध्‍ययन कार्यक्रम और अन्‍य दस्‍तावेज हों, को सादे कागज पर अधिसूचित तारीख तक प्रस्‍तुत किया जा सकता है। नियोजित अभ्‍यर्थी अपने आवेदन अपने नियोक्‍ता के माध्‍यम से प्रस्‍तुत करें।
संपर्क पता अवर सचिव (छात्रवृत्ति), मानव संसाधन विकास मंत्रालय, उच्‍चतर शिक्षा विभाग, दूसरा तल, 6-विंग, वेस्‍ट ब्‍लॉक-1, आर.के.पुरम, दिल्‍ली – 110 066