राष्ट्रीय बाल भवन
बाल भवन एक ऐसा संस्थान है जिसका लक्ष्य बच्चों को आयु, योग्यता और सामर्थ्य के अनुसार, उनके संवाद, प्रयोग, उनके निर्माण और निष्पादन हेतु उन्हें विभिन्न कार्यकलाप, अवसर और समान आधार प्रदान करके बच्चों की सृजनात्मक क्षमता को बढ़ाना है।
यह आईटीओ, नई दिल्ली के समीप कोटला रोड पर स्थित है। यह 5 से 16 वर्ष की आयु के बच्चों की देखरेख करता है। बाल भवन मानव संसाधन विकास मंत्रालय के तहत एक स्वायत्त निकाय है। यह रविवार और सोमवार तथा राजपत्रित अवकाश के दिन बंद रहता है। यह प्रात 9 बजे से सायं 5.30 तक खुलता है।
अधिक ब्यौरे के लिए nationalbalbhavan.nic.in पर क्लिक करें।