केन्‍द्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस)

केन्‍द्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) स्‍थानांतरणीय केन्‍द्र सरकार के कर्मचारियों के आश्रितों को अबाधित शिक्षा प्रदान करने के लिए नवंबर, 1962 में स्‍थापित किया गया था। वर्तमान में, काठमांडू, तेहरान और मॉस्‍को में 3 स्‍कूलों सहित 1067 स्‍कूल कार्यरत हैं। दिनांक 31.11.2010 की स्थिति के अनुसार केन्‍द्रीय विद्यालय में 1060011 विद्यार्थी पढ़ रहे थे।

अधिक ब्‍यौरे के लिए kvsangathan.nic.in पर क्लिक करें।