You are here

इटली

अध्‍ययन के विषय / न्‍यूनतम पात्रता वर्ग ‘क’ (3 माह)

1. इटालियन भाषा और संस्‍कृति में B1 स्‍तर के पाठ्यक्रम
पात्रता: विश्‍वविद्यालय डिग्री और विश्‍वविद्यालय स्‍तर की कम-से-कम एक इटालियन भाषा परीक्षा उत्‍तीर्ण की हो और चयनित इटालियन संस्‍था द्वारा आवश्‍यक अन्‍य पात्रता मानदंड।
2. इटालियन भाषा शिक्षण में पाठ्यक्रम
पात्रता: विदेशी भाषा में इटालियन पढ़ाने का प्रमाणिक अनुभव होने के साथ आवेदक स्‍नातक विदेशी शिक्षक हों।

वर्ग ‘ख’ (6 अथवा 9 माह)

फैशन टेक्‍नोलॉजी, इकोनॉमिक्‍स और मैनेजमेंट, इटालियन भाषा, सूचना और संचार प्रौद्योगिकी, पर्यावरण, बायोटेक्‍नोलॉजी
1. व्‍यक्तिगत विश्‍वविद्यालय पाठ्यक्रम (स्‍तर-II)
पात्रता: विश्‍वविद्यालय डिग्री

2. विकसित व्‍यावसायिक प्रशिक्षण, कला और संगीत पाठ्यक्रम
पात्रता: विश्‍वविद्यालय डिग्री

3. iii) इटालियन भाषा शिक्षण में पाठ्यक्रम
पात्रता: विदेशी भाषा में इटालियन पढ़ाने का प्रमाणिक अनुभव होने के साथ आवेदक स्‍नातक विदेशी शिक्षक हो।

4. स्‍नातकोत्‍तर डिग्री पाठ्यक्रम (स्‍तर-I और II)
पात्रता: चयनित स्‍नातकोत्‍तर पाठ्यक्रम के आधार पर प्रथम अथवा दूसरे स्‍तर की डिग्री के अनुरूप विश्‍वविद्यालय डिग्री और उनके द्वारा चयनित इटालियन संस्‍था द्वारा मांगे गए अन्‍य दस्‍तावेज।

5. डाक्‍टोरेट पाठ्यक्रम
पात्रता: एम.फिल.

6. विशेष अध्‍ययन स्‍कूल
पात्रता: चयनित स्‍नातकोत्‍तर पाठ्यक्रम के आधार पर प्रथम अथवा दूसरे स्‍तर की डिग्री के अनुरूप विश्‍वविद्यालय डिग्री और उनके द्वारा चयनित इटालियन संस्‍था द्वारा मांगे गए अन्‍य दस्‍तावेज।

7. एकल अथवा संयुक्‍त अध्‍ययन अथवा अनुसंधान परियोजनाएं
पात्रता: चयनित स्‍नातकोत्‍तर पाठ्यक्रम के आधार पर प्रथम अथवा दूसरे स्‍तर की डिग्री के अनुरूप विश्‍वविद्यालय डिग्री और उनके द्वारा चयनित इटालियन संख्‍या द्वारा मांगे गए अन्‍य दस्‍तावेज।

टिप्‍पणी: आवेदक द्वारा प्रस्‍तावित अनुसंधान परियोजना के प्रोफेसर अथवा विशेषज्ञ पर्यवेक्षक से स्‍वीकृति पत्र के अतिरिक्‍त आवेदन के साथ अनुसंधान परियोजना प्रस्‍ताव प्रस्‍तुत किया जाना चाहिए।

अधिसूचना मंत्रालय की वेबसाइट अथवा संबंधित विश्‍वविद्यालयों के परिपत्र के माध्‍यम से: अप्रैल
छात्रवृत्ति राशि 700 यूरो प्रतिमाह की छात्रवृत्ति राशि इटली में रहने के साथ-साथ पाठ्यक्रम शुल्‍क भी है।
इन छात्रवृत्तियों के लिए इटली सरकार द्वारा कोई अंतर्राष्‍ट्रीय/राष्‍ट्रीय पैकेज प्रदान नहीं किया गया है।
ऊपर उल्लिखित किसी भी छात्रवृत्ति वर्ग के लिए इटली सरकार अथवा भारत सरकार द्वारा इटली में आने-जाने की अंतर्राष्‍ट्रीय लागत अथवा इटली में रहते हुए स्‍थानीय यात्रा लागत प्रदान नहीं की जाएगी। अत: आवेदन के साथ-साथ एक आश्‍वासन भी देना होगा कि इटली में आने जाने की अंतर्राष्‍ट्रीय लागत अथवा इटली में रहते हुए स्‍थानीय यात्रा लागत को अभ्‍यर्थी अथवा उसके नियोक्‍ता/प्रायोजक द्वारा वहन किया जाएगा। (अनुबंध II के अनुसार)।
आवेदन प्रक्रिया प्रमाणपत्रों की सत्‍यापित प्रतियों, फोटोग्राफ, अध्‍ययन/अनुसंधान कार्यक्रम, फिटनेस प्रमाणपत्र, भारतीय अकादमिक अधिकारियों द्वारा दो परिचय पत्रों और अन्‍य दस्‍तावेजों को विनिर्दिष्‍ट फॉर्मेट में सादे कागज पर आवेदन के साथ प्रस्‍तुत किया जा सकता है। नियोजित अभ्‍यर्थी अपने आवेदन अपने नियोक्‍ता के माध्‍यम से प्रस्‍तुत करें।
संपर्क पता अवर सचिव (छात्रवृत्ति), मानव संसाधन विकास मंत्रालय, उच्‍चतर शिक्षा विभाग, दूसरा तल, विंग-6, वेस्‍ट ब्‍लॉक-1, आर.के.पुरम, दिल्‍ली – 110 066