You are here

मेक्सिको

अध्‍ययन का स्‍तर स्‍नातकोत्‍तर एवं पीएचडी
विषय/क्षेत्र कृषि, वास्‍तुकला, बायोटेक्‍नोलॉजी, पर्यावरण विज्ञान, लेटिन अमेरिकन अध्‍ययन, स्‍पेन साहित्‍य, इतिहास, अर्थशास्‍त्र, मनोविज्ञान, भूगोल।
अवधि 1-2 वर्ष
छात्रवृत्ति 5
शैक्षणिक सत्र की शुरूआत सितम्‍बर/अक्‍टूबर
अधिसूचना मंत्रालय की वेबसाइट या संबंधित विश्‍वविद्यालयों को परिपत्र के माध्‍यम से: जून और जुलाई में
योग्‍यता स्‍नातकोत्‍तर के लिए 26 वर्ष से कम और पीएचडी के लिए 30 वर्ष से कम। उम्‍मीदवार के पास स्‍नातकोत्‍तर अध्‍ययन के लिए संबंधित विषय में न्‍यूनतम 65% अंकों के साथ स्‍नातक डिग्री या समकक्ष अर्हता होनी चाहिए। उम्‍मीदवार के पास पीएचडी के लिए संबंधित विषय में न्‍यूनतम 65% अंकों के साथ स्‍नातकोत्‍तर डिग्री होनी चाहिए।
मूल्‍य नामांकन और स्‍कूल शुल्‍क, जहां भी लागू हो, मासिक रख-रखाव भत्‍ता, स्‍नातकोत्‍तर या स्‍नातकोत्‍तर स्‍तर के शोध के साथ-साथ पोस्‍ट डॉक्‍टरल विजिट, मेडिकल स्पेशियलिटीज या सब-स्पेशियलिटीज, और विशेषज्ञों एवं आर्टिस्टिक विजिट के लिए 4 डी.एफ. (फेडरल डिस्ट्रिक मेक्सिको सिटी) न्‍यूनतम भत्‍ता। मौजूदा प्रति व्‍यक्ति राशि $7,888.50 है।
आवागमन लागत नई दिल्‍ली–मेक्सिको–नई दिल्‍ली की हवाई यात्रा का खर्च संबंधित उम्‍मीदवार द्वारा वहन किया जाएगा जब तक कि इस संबंध में कोई उल्‍लेख न किया गया हो
आवेदन प्रक्रिया सभी प्रमाणपत्रों की सत्‍यापित प्रतियों के साथ सादे कागज पर यथा अधिसूचित निर्धारित प्रपत्र में टाईप किया गया आवेदन रोजगार व्‍यक्तियों को अपने नियोक्‍ता के माध्‍यम से निर्धारित तारीख तक अपने आवेदन भेजने होंगे।
संपर्क पता अवर सचिव (छात्रवृत्ति) मानव संसाधन विकास मंत्रालय, उच्‍चतर शिक्षा विभाग, दूसरा तल, विंग-6, पश्चिमी ब्‍लॉक-1, आर.के.पुरम, दिल्‍ली-110066