You are here

कोरिया

विषय/क्षेत्र जैव प्रौद्योगिकी, कोरियन भाषा और साहित्‍य एवं कृषि
अवधि 3-5 वर्ष
छात्रवृत्ति 3-5
शैक्षिक सत्र का प्रारंभ अक्‍तूबर
अधिसूचना विभाग की वेबसाइट : फरवरी/मार्च
पात्रता भारत के नागरिक जिनकी आयु 40 वर्ष से कम हो। राष्‍ट्रीय अंतरराष्‍ट्रीय शिक्षा विकास संस्‍थान (एनआईआईईडी) द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार
मूल्‍य ठहरने, ट्यूशन फीस, स्‍वास्‍थ्‍य बीमा आदि को कवर करने के लिए कोरियन सरकार भुगतान करेगी।
आवागमन लागत दोनों तरफ का व्‍यय कोरियन सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।
आवेदन प्रक्रिया नियोक्‍ताओं (यदि रोजगार कर रहे हो) द्वारा विधिवत रूप से प्रायोजित, जिसमें पूरा ब्‍यौरा (निर्धारित फॉर्मेट के अनुसार) सादे कागज में निर्धारित तिथि तक जमा किया जा सकता है।
संपर्क पता अवर सचिव (छात्रवृत्ति) मानव संसाधन विकास मंत्रालय, उच्‍चतर शिक्षा विभाग, विदेशी छात्रवृत्ति प्रभाग, दूसरी मंजिल, विंग-6, वेस्‍ट ब्‍लॉक-।, आर.के.पुरम, दिल्‍ली-110066