You are here

चीन

विषय/क्षेत्र चीनी भाषा और साहित्‍य, ललित कला (चित्रकारी और मूर्तिकला), वनस्‍पति विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान, प्‍लांट ब्रिडिंग एवं जैनेटिक्‍स, राजनीतिक विज्ञान/अंतरराष्‍ट्रीय संबंध, एमबीए, रेशम उत्‍पादन और कृषि विज्ञान
अवधि 1-4 वर्ष
छात्रवृत्ति 25
शैक्षिक सत्र का प्रारंभ सितंबर
अधिसूचना मंत्रालय की वेबसाइट : जनवरी-फरवरी
पात्रता भारत के नागरिक जिनकी आयु 40 वर्ष से कम हो। चीनी भाषा क लिए अर्हता - मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान/विश्‍वविद्यालय से मूल चीनी भाषा में 2-3 वर्षीय प्रमाण-पत्र/डिप्‍लोमा। दो वर्षों के कार्य अनुसंधान अनुभव के साथ ललित कला में 60 प्रतिशत सहित स्‍नातकोत्‍तर डिग्री।
मूल्‍य छात्रवृत्ति में भोजन और आवास की व्‍यवस्‍था पर होने वाले व्‍यय, ट्यूशन फीस, जेब खर्च शामिल होगा जिसे चीनी सरकार वहन करेगी और अनुपूरक वजीफा अनुदान स्‍तर पर भारत सरकार द्वारा आंशिक रूप से भुगतान किया जाएगा।
आवागमन लागत दोनों तरफ का व्‍यय भारत सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।
आवेदन प्रक्रिया नियोक्‍ताओं (यदि रोजगार कर रहे हो) द्वारा विधिवत रूप से प्रायोजित, जिसमें पूरा ब्‍यौरा (निर्धारित फॉर्मेट के अनुसार) सादे कागज में निर्धारित तिथि तक जमा किया जा सकता है।
संपर्क पता अवर सचिव (छात्रवृत्ति) मानव संसाधन विकास मंत्रालय, उच्‍चतर शिक्षा विभाग, विदेशी छात्रवृत्ति प्रभाग, दूसरी मंजिल, विंग-6, वेस्‍ट ब्‍लॉक-।, आर.के.पुरम, दिल्‍ली-110066